भारतीय फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टिमैक 2 मैचों के लिए निलंबित, 500 अमेरिकी डॉलर का लगा जुर्माना..
बेंगलुरु, भारतीय फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टिमैक को सैफ चैंपियनशिप में कुवैत के खिलाफ मैच के दौरान लाल कार्ड के अपराध के लिए दो मैचों का प्रतिबंध और 500 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया गया है। यह मैच 1-1 से ड्रॉ रहा था।
ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) ने बताया, कुवैत के खिलाफ मैच के दौरान रेड कार्ड के अपराध के लिए भारतीय फुटबॉल कोच इगोर स्टिमैक पर दो मैचों का प्रतिबंध और 500 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया गया। टूर्नामेंट में यह उनका दूसरा रेड-कार्ड अपराध था। उन्होंने इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ भारत के शुरुआती अभियान में रेड-कार्ड का अपराध किया था।
सैफ चैंपियनशिप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत का मुकाबला लेबनान से होगा। अपने आखिरी मैच में, भारत और कुवैत ने मंगलवार को बेंगलुरु के श्री कांतीरावा स्टेडियम में सैफ चैंपियनशिप 2023 के अंतिम ग्रुप ए मुकाबले में 1-1 से ड्रा खेला। लेबनान ने अपने पिछले मैच में मालदीव को 1-0 से हराया था। गुरुवार को जारी नवीनतम फीफा पुरुष रैंकिंग के अनुसार, इंटरकांटिनेंटल कप जीत के कारण भारत एक स्थान ऊपर चढ़कर 100वें स्थान पर पहुंच गया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal