नासिक में कार और जीप की टक्कर में चार लोगों की मौत, नौ घायल.
मुंबई, । नासिक जिले में वाणी-सातपुरा हाइवे पर कार और जीप की आमने-सामने हुई टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। इस घटना में नौ लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज नासिक जिला अस्पताल में हो रहा है।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार देर रात नासिक जिले के डिंडोरी तहसील में वाणी-सापुतारा हाइवे पर एक कार और जीप आपस में टकरा गईं। इस घटना में दो लोगों ने मौक पर ही दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने के बाद एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया। इलाज के दौरान चौथे युवक की भी जान चली गई। कार सवार वाणी से सापुतारा की ओर जा रहे थी जबकि जीप विपरीत दिशा से आ रही थी।
मृतकों की पहचान विनायक गोविंद (37), योगेश दिलीप वाघ (18), जतिन अनिल फावदे (23) और रविंद्र मोतीराम चावन (22) के रूप में की गई है। ये सभी मोथा कोलिवाडा के रहने वाले हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal