आस्ट्रेलियाई टीम के प्रदर्शन पर भड़के इयान हीली…

मेलबर्न, 21 जुलाई । पूर्व विकेटकीपर इयान हीली ने ओल्ड टैृफर्ड में चौथे एशेज टेस्ट में निराशाजनक प्रदर्शन के लिये आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा, ”यह गर्व करने लायक दिन नहीं है।” आस्ट्रेलिया के पहली पारी के 317 रन के जवाब में इंग्लैंड ने चार विकेट पर 384 रन बना लिये हैं।
हीली ने ‘सेन रेडियो’ से कहा, ‘‘यह दिन गर्व करने लायक नहीं था। हम दबाव नहीं बना सके। कमिंस का बेहद खराब प्रदर्शन रहा। उसने दो कैच टपकाये।” उन्होंने कहा, ‘‘उसकी गेंदबाजी भी धारदार नहीं थी। इंग्लैंड के बल्लेबाज हम पर हावी हो गए। ट्रेविस हेड के लिये स्लॉग स्वीप बचाने को हमारे पास फील्डर ही नहीं था। हर तेज गेंदबाज के लिये सीमारेखा पर फील्डर था। क्या कहा जाये।”
आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ट्रेंट कोपलैंड ने कहा कि अब टीम को यह टेस्ट जीतने के लिये काफी पापड़ बेलने होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘पहले दिन हमने इतने मौके गंवाये और अब यहां से मैच जीतना कठिन है। बल्लेबाज अच्छी शुरूआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल सके।इसके अलावा प्रमुख स्पिनर को टीम में नहीं रखा।ट्रेविस हेड से गेंदबाजी कराना भी महंगा पड़ा।”
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal