26 लाख रुपये के साथ नेपालगंज विमानस्थल से इनकम टैक्स अधिकारी गिरफ्तार, एक फरार..

काठमांडू, 11 सितंबर। नेपाल पुलिस ने आज सुबह इनकम टैक्स के एक अधिकारी को 26 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया है। नेपालगंज से काठमांडू आ रहे विमान में एक बड़े थैले में पैसा रख कर लाने वाले कस्टम अधिकारी को नियंत्रण में लेकर पूछताछ की जा रही है।
नेपालगंज विमानस्थल पर तैनात नेपाल पुलिस के डीएसपी नारायण डांगी ने बताया कि विमान पर सवार होने से पहले कस्टम अधिकारी खगेन्द्र सापकोटा को नियमित सुरक्षा जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि दांग जिले के तुलसीपुर स्थित इनकम टैक्स में कार्यरत सापकोटा के पास से एक बड़े झोले में 26 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई।
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए इनकम टैक्स अधिकारी ने पैसे के स्रोत के बारे में अब तक कुछ भी नहीं बताया है। पुलिस ने यह भी बताया कि पकड़े गए सापकोटा के साथ मौजूद रहा इनकम टैक्स अफिस में कार्यरत कर्मचारी दीपक पौडेल फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। सापकोटा के पास ही पौडेल का भी बोर्डिंग पास मिला, जो श्री एयरलाइंस के विमान से काठमांडू आ रहे थे।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal