Tuesday , September 24 2024

कृत्रिम गर्भाधान को समझने उड़ीसा से मखदूम पहुंचा 20 सदस्यीय दल -उड़ीसा पशुपालन ने विभाग ने पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का किया है आयोजन…

कृत्रिम गर्भाधान को समझने उड़ीसा से मखदूम पहुंचा 20 सदस्यीय दल -उड़ीसा पशुपालन ने विभाग ने पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का किया है आयोजन…

मथुरा, । केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान मखदूम फरह में पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की सोमवार को शुरुआत हुई। इस दौरान कृत्रिम गर्भाधान तकनीक पर चर्चा होगी। उड़ीसा से 20 पशु चिकित्सा अधिकारियों के एक दल को बकरियों में कृत्रिम गर्भाधान को लेकर प्रशिक्षित किया जाएगा। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा.केपी यादव ने किया। कृत्रिम गर्भाधान के लाभ तथा तरीकों से अवगत कराया। संस्था के अध्यक्ष डा.मनीष कुमार चेटली ने दल के सदस्यों को संस्थान में निरंतर चलने वाली विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया। प्रशिक्षण के दौरान बकरी पालन व्यवसाय में आधुनिक जनन तकनीक के समावेश पर जोर दिया गया। जनसंपर्क अधिकारी पुष्पेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पशुपालन विभाग उड़ीसा द्वारा 11 से 15 सितम्बर तक प्रायोजित इस कार्यशाला में बकरियों में कृत्रिम गर्भाधान पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम के समन्वयक वरिष्ठ वैज्ञानिक डा.रवि रंजन एवं डा.चेतन गंगवार रहे।

सियासी मीयार की रिपोर्ट