Tuesday , September 24 2024

इटावा कानपुर सिक्सलेन हाइवे की बाउंड्री की 8 स्लैब टूटी..

इटावा कानपुर सिक्सलेन हाइवे की बाउंड्री की 8 स्लैब टूटी..

इटावा, )। भारी बरसात का असर दिखाई दिया। इटावा-कानपुर सिक्सलेन हाइवे एनएच-19 पर बड़ा हादसा टल गया। जिले के बकेवर इलाके में सुनवर्षा गांव के पास सिक्सलेन नेशनल हाइवे की बाउंड्री की आइ स्लैब टूटने से हड़कंप मच गया। आठ स्लैब और बड़े पैैमाने पर मिट्टी सर्विस रोड पर आकर गिर गई। बरसात का पानी भरने से स्लैब टूटने का अंदाजा लगाया जा रहा है। फिलहाल सांकेतिक बोर्ड लगाकर आवागमन बंद कर दिया गया है। बरसात बंद होने के बाद कंकरीट फ्लोरिंग का काम किया जाएगा।लगातार हो रही बारिश से इटावा कानपुर सिक्सलेन हाइवे सुनवर्षा के पास बारिश में एक साइड ओवरब्रिज की बाउंड्री धसक गई। हाइवे की देखरेख करने वाली कंपनी ने जानकारी होने पर उक्त स्थान पर आधा मार्ग ब्लाक कर दिया गया है। ओवरब्रिज के किनारे साइड में लगी करीब आठ स्लैब उखड़ कर सर्विस रोड पर आ गिरी और रोड के नीचे की भराव की मिट्टी भी निकल पड़ी। बारिश का पानी अंदर जाने की वजह से यह घटना हुई है। ओवरब्रिज के उक्त स्थान पर मार्ग को संकेतिक लगवाकर वाहनों को फिलहाल एक लेन से गुजारा जा रहा है। उन्होंने मौके पर जाकर निरीक्षण किया है। बारिश के बंद होने के बाद मार्ग के आरसीसी के उस स्थान के पैनल का निर्माण कराया जाएगा।

सियासी मीयार की रिपोर्ट