Tuesday , September 24 2024

मेरठ में ठिकाने लगाए जा रहे शव, पहचान कराने में छूट रहे पुलिस के पसीने..

मेरठ में ठिकाने लगाए जा रहे शव, पहचान कराने में छूट रहे पुलिस के पसीने..

मेरठ, 12 सितंबर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मेरठ से सटे जिलों और राज्यों में हत्या कर आसानी से मेरठ में शव को फेंक कर हत्यारे फरार हो जाते हैं, जिस कारण मेरठ पुलिस के सामने शवों की पहचान कराना चुनौती बन रहा है। हाल ही में दौराला के पबरसा मार्ग पर नाले में मिला सिर व हाथ कटा युवक का शव मिलना कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी जिले में लावारिस शव मिल चुके हैं, जिनकी आज तक पहचान नहीं हो सकी है।दो मामलों में दूसरे राज्य व दूसरे जिलों से शवों को लाकर फेंका गया था। हत्यारे बेखौफ शवों को बॉर्डर पार कर आसानी से लेकर आते हैं और मेरठ में ठिकाने लगाने के बाद आसानी से फरार हो जाते हैं।पबरसा मार्ग पर मिली सिर व हाथ कटे युवक के शव की पहचान के प्रयास जारी हैं। जिले के थानों के अलावा मेरठ से सटे जिलों में भी फोटो भेजे गए हैं। सर्विलांस व एसओजी की टीम शव की पहचान कराने में जुटी है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।-संजय शर्मा थाना प्रभारी दौराला..

सियासी मियार की रिपोर्ट