पीजी से तीन लैपटॉप व मोबाइल चोरी..

नोएडा, । बहलोलपुर गांव के एक पीजी में रहने वाले दो युवकों के तीन लैपटॉप, मोबाइल व नगदी पर चोरों ने साफ कर दिया। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ सेक्टर-63 थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। सेक्टर-62 की हैप्पीएस्ट माइंड टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत गोलू ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि उसने अपने साथी हिमांशु कुमार दास के साथ बहलोलपुर गांव के एक पीजी में रूम लिया हुआ है। चोरों ने उनके कमरे से तीन लैपटॉप और एक बैग चोरी कर लिया। बैग में 5000 की नगदी रखी हुई थी। पुलिस पीजी के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। पीजी के कर्मचारियों से भी इस मामले में पूछताछ की गई है।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal