सनी देओल की गदर 2 का टिकट खिड़की पर संघर्ष जारी..

सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा जैसे सितारों से सजी फिल्म गदर 2 ने रिलीज के पहले दिन से टिकट खिड़की पर गदर मचाया हुआ है।फिल्म का सिनेमाघरों में रिलीज का यह छठा हफ्ता चल रहा है और बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 अभी भी पकड़ बनाए हुए है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से फिल्म की दैनिक कमाई में गिरावट जारी है।इसके अलावा जवान की रिलीज का भी गदर 2 की कमाई पर असर पड़ा है।रिपोर्ट के अनुसार, गदर 2 ने रिलीज के 42वें दिन 37 लाख रुपये का कारोबार किया है, जो इस सप्ताह की सबसे कमाई है।इसी के साथ अब फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 521.53 करोड़ रुपये हो गया है।दुनियाभर में गदर 2 की कमाई 700 करोड़ रुपये की ओर है।अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी गदर 2 में अमीषा पटेल, सिमरत कौर, लव सिन्हा और मनीष वाधवा और उत्कर्ष शर्मा जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिका में हैं।गदर 2 2001 में आई फिल्म गदर का सीक्वल है। महज 18 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने 133 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।इसका निर्देशन भी अनिल शर्मा ने किया था, वहीं फिल्म की कहानी शक्तिमान तलवार ने लिखी थी।गदर नितिन केनी, भंवर सिंह और भौमिक गोंदलिया द्वारा निर्मित थी। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर उपलब्ध है।अब फिल्म निर्माता गदर की तीसरी किस्त बनाने पर विचार कर रहे हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal