ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक से मिले अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना

मुंबई, 28 सितंबर। अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ जल्द ही पर्दे पर आएगी। इससे पहले खिलाड़ी कुमार अपने परिवार के साथ लंदन में वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं। अक्षय और ट्विंकल ने लंदन में ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात की है।
इस मुलाकात का वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
वीडियो में ट्विंकल खन्ना, ऋषि सुनक और अक्षय कुमार ने पोज दिए हैं। ट्विंकल ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “मुझे हील्स पहनना और डांस करना पसंद नहीं है, लेकिन आज की रात पैर की उंगलियों पर चोट लगी थी। सुधा मूर्ति मेरी हीरो हैं, लेकिन उनके दामाद प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मिलना बहुत अच्छा रहा।”
इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस-राइटर ट्विंकल खन्ना ने राइटर सुधा मूर्ति की जमकर सराहना की है। ट्विंकल का यह वीडियो इस समय काफी लोकप्रिय है। वहीं, अक्षय कुमार के काम की बात करें तो उनकी फिल्म मिशन रानीगंज 6 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म में परिणीति चोपड़ा, रवि किशन, कुमुद मिश्रा भी हैं।
सियासी मीयर की रिपोर
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal