ब्लिंकन वाशिंगटन में वांग यी की मेजबानी करेंगे…
वाशिंगटन, 24 अक्टूबर। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन विभिन्न मुद्दों पर बातचीत के लिए 26 से 28 अक्टूबर तक वाशिंगटन में चीन के विदेश मंत्री वांग यी की मेजबानी करेंगे। विदेश विभाग ने एक बयान में यह जानकारी दी है।
विदेश विभाग ने सोमवार को कहा, ‘विदेश मंत्री एंटनी जे. ब्लिंकन 26-28 अक्टूबर को वाशिंगटन में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) के केंद्रीय विदेश मामलों के आयोग के पीआरसी निदेशक और विदेश मंत्री वांग यी की मेजबानी करेंगे।’
बयान में कहा गया है कि श्री ब्लिंकन और श्री वांग अमेरिका-चीन संबंधों को जिम्मेदारी से प्रबंधित करने और संचार के खुले चैनल बनाए रखने के प्रयास के तहत द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal