इंद्रजीत सुकुमुरन की अपकमिंग फिल्म ‘मारिविलिन गोपुरंगल’ का लेटेस्ट ट्रैक ‘मौना सुंदरी’ हुआ रिलीज
तिरुवनंतपुरम, 06 नवंबर। मशहूर मलयालम कंपोजर विद्यासागर ने एक्टर इंद्रजीत सुकुमुरन की अपकमिंग फिल्म ‘मारिविलिन गोपुरंगल’ का लेटेस्ट ट्रैक ‘मौना सुंदरी’ जारी किया है। यह रोमांटिक गाना के साथ-साथ डांस नंबर भी है।
गाने में पॉप, रॉक, क्लासिकल, फोक है, जो एक शानदार साउंड देता है, जबकि सिंगर कार्तिक और मृदुला वारियर की आवाज ट्रैक के पीछे प्रेरक शक्ति है। विद्यासागर फेमस कंपोजर हैं और उन्होंने कई बड़ी मलयालम फिल्मों के लिए गाने तैयार किए हैं, जिनमें से कुछ में ‘अजाकिया रावणन’, ‘महथामा’, ‘प्रणयवर्नंगल’, ‘समर इन बेथलेहम’ शामिल हैं।
रोमांटिक ड्रामा ‘मैरिविलिन गोपुरंगल’ के ज्यादातर डिटेल्स को सीक्रेट्स रखा गया है। फिल्म रिश्तों, पितृत्व, पारिवारिक मानदंडों, सामाजिक संरचनाओं और आधुनिक भारतीय परिवार पर फोकस करती है। अरुण बोस द्वारा निर्देशित, ‘मार्विलिन गोरुपुरंगल’ 2024 में रिलीज होगी और वर्तमान में प्री-प्रोडक्शन फ्रेज में है। फिल्म में इंद्रजीत सुकुमारन, श्रुति रामचंद्रन, सरजानो खालिद, विंसी सोनी एलोशियस मुख्य भूमिका में हैं।
सियासी मियार की रेपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal