एक्ट्रेस सलोनी बत्रा फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर की बहन के किरदार में आएंगी नजर..

मुंबई, 26 नवंबर संदीप रेड्डी वांगा की डायरेक्शन और रणबीर कपूर स्टारर एक्शन क्राइम थिलर फिल्म एनिमल इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, सुरेश ओबेरॉय और सलोनी बत्रा समेत कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. एनिमल की ज्यादातर स्टारकास्ट काफी फेमस है लेकिन फिल्म में रणबीर की बहन रीत का किरदार निभाने वाली सलोनी के बारे में शायद ही आप जानते होंगे. चलिए आज इस रिपोर्ट में हम आपको बताते हैं कि एनिमलÓ में रणबीर कपूर की बहन बनीं सलोनी बत्रा कौन हैं और वे कैसे इस फिल्म के लिए कास्ट की गईं?एनिमलÓ में सलोनी का किरदार बेहद दिलचस्प है हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर में उनकी झलक भी मिली थी जिसके बाद उन्हें लेकर चर्चा शुरू हो गई है. बता दें कि सलोनी बत्रा पेशे से एक एक्ट्रेस हैं और उनके नाम कई प्रोजेक्ट्स हैं. उन्होंने अपनी दमदार अदाकारी से साबित किया है कि वे काफी टैलेंटेज हैं लेकिन उन्हें अब तक उनके काम के मुताबिक पहचान नहीं मिली है. हालांकि एनिमल जैसी बड़ी फिल्म में काम करने के बाद उम्मीद है कि सलोनी को भी पहचान मिलेगी.सलोनी बत्रा का जन्म नई दिल्ली में हुआ था और उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, चेन्नई, तमिलनाडु से की है.उन्होंने डिजाइनर मालिनी अग्रवाल के साथ मलागा में लीड स्टाइलिस्ट के रूप में भी काम किया. सलोनी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2013 में द अननेम्ड क्राइम नाम की शॉर्ट फिल्म से की थी. इसके बाद उन्होंने टेलीविजन की ओर रुख किया और सिटकॉम लाइफ सही है के तीन एपिसोड में दिखाई दीं. उन्होंने लव एट फर्स्ट साइट नाम की शॉर्ट फिल्म भी की थी.वहीं एनिमलÓ की बात करें तो फिल्म को लेकर काफी बज है. हाल ही में इस फिल्म की ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे देखकर लोगों को रौंगटे खड़े हो गए हैं. रणबीर कपूर से लेकर अनिल और बॉबी ने अपनी परफॉर्मेंस की झलक भर से लोगों को काफी इंप्रेस कर दिया है ऐसे में अब हर कोई एनिमलÓ की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. बता दें कि संदीप रेड्डी वांगा की ये फिल्म सिनेमाघरों में एक दिसंबर को दस्तक देगी.
सियासी मियार की रेपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal