अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में उछाल,अडाणी टोटल गैस के शेयर करीब 20 प्रतिशत चढ़े..

नई दिल्ली, 28 नवंबर । अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में उछाल आया। अडाणी टोटल गैस के शेयर करीब 20 प्रतिशत चढ़े। समूह की सभी 10 सूचीबद्ध कंपनियों ने शुरुआती कारोबार में तेज बढ़त के साथ कारोबार किया।
बीएसई पर अडाणी टोटल गैस के शेयर में 19.61 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।वहीं अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर में 13 प्रतिशत, अडाणी पावर के शेयर में 8.46 प्रतिशत, अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर में 7.84 प्रतिशत, अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में सात प्रतिशत, अडाणी विल्मर के शेयर में 6.86 प्रतिशत और एनडीटीवी के शेयर में 6.42 प्रतिशत का उछाल आया। अडाणी पोर्ट्स के शेयर में 3.71 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स में 3.66 प्रतिशत और एसीसी में 2.86 प्रतिशत की तेजी आई।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal