पटना पाइरेट्स की तेलुगु टाइटंस पर बड़ी जीत..

अहमदाबाद, 07 दिसंबर । रेडर सचिन के शानदार खेल से पटना पाइरेट्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में बुधवार को यहां तेलुगु टाइटंस को 50-28 से करारी शिकस्त दी। सचिन ने 14 अंक बनाकर अपनी टीम की जीत ने अहम भूमिका निभाई।
टाइटंस की तरफ से पवन सहरावत ने सर्वाधिक 11 अंक बनाए, लेकिन उन्हें अन्य खिलाड़ियों का साथ नहीं मिला।
टाइटंस ने शुरू में दबदबा बनाकर बढ़त हासिल की थी लेकिन पाइरेट्स सचिन के दम पर 10वें मिनट में 11-10 से आगे हो गया था। इसके बाद उसने अपनी बढ़त आखिर तक बरकरार रखी। मध्यांतर से ठीक पहले पाइरेट्स ने एक और ऑल आउट कर 28-16 के अंतर से बड़ी बढ़त ले ली।
पाइरेट्स ने दूसरे हाफ में भी अच्छा प्रदर्शन जारी रखा जिससे वह टाइटंस को बड़े अंतर से हराने में सफल रहा।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal