चीन की राष्ट्रीय परिषद ने दो नए परमाणु संयंत्रों को मंजूरी दी..

बीजिंग, 30 दिसंबर। चीन की राष्ट्रीय परिषद ने दो नई परमाणु ऊर्जा परियोजनाओं को मंजूरी दी है। परिषद ने देश के परमाणु ऊर्जा उद्योग के नवाचार और विकास के लिए गहन समर्थन का आह्वान किया है।
चाइना डेली ने अपनी रिपोर्ट में प्रधानमंत्री ली कियांग की अध्यक्षता में चीन के मंत्रिमंडल की कार्यकारी बैठक के हवाले से कहा है कि राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शुक्रवार को दक्षिण चीन के गुआंग्डोंग प्रांत में ताइपिंग्लिंग परमाणु ऊर्जा परियोजना के साथ-साथ झेजियांग प्रांत में जिंकिमेन परमाणु ऊर्जा परियोजना को मंजूरी दी गई है।
बैठक में इस बात पर जोर दिया गया है कि परमाणु ऊर्जा की सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है। दोनों परियोजनाओं को तेज गति से पूरा किया जाएगा। इस बैठक में नए प्रकार के शहरीकरण के लिए जन-केंद्रित दृष्टिकोण को बढ़ावा देने पर बल दिया गया।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal