इज़रायल ने गाजा पर 45 हजार से अधिक बम, रॉकेट गिराए..

गाजा, 04 जनवरी। इजरायली सेना ने सात अक्टूबर को फिलिस्तीनी-इजरायल संघर्ष बढ़ने के बाद से गाजा पट्टी पर 65 हजार टन से अधिक वजन वाले 45 हजार से अधिक रॉकेट और बम गिराए हैं। गाजा में सरकारी मीडिया कार्यालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। कार्यालय ने एक बयान में कहा, “इजरायल के कब्जे वाले विमानों ने नरसंहार युद्ध के दौरान गाजा पट्टी पर 45 हजार से अधिक रॉकेट और विशाल बम गिराए, जिनमें से कुछ में 2 दो हजार पाउंड विस्फोटक थे।” कार्यालय ने कहा कि गाजा पट्टी पर गिराए गए विस्फोटकों का वजन 65 हजार टन से अधिक है। सात अक्टूबर को फिलिस्तीनी आंदोलन हमास ने गाजा पट्टी से इज़राइल के खिलाफ बड़े पैमाने पर रॉकेट हमला किया तथा उसके लड़ाकों ने सीमा का उल्लंघन कर सैन्य ठिकानों दोनों पर हमला किया। इसके चलते इज़राइल में 1,200 से अधिक लोग मारे गए और लगभग 240 अन्य का अपहरण कर लिया गया। इज़रायल ने जवाबी हमले शुरू किए, गाजा की पूर्ण नाकाबंदी का आदेश दिया और हमास लड़ाकों को खत्म करने और बंधकों को बचाने के घोषित लक्ष्य के साथ फिलिस्तीनी इलाके में जमीनी घुसपैठ शुरू कर दी। स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि इजरायली हमलों के परिणामस्वरूप गाजा में अब तक 22,000 से अधिक लोग मारे गए हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal