सीरिया में अमेरिकी अड्डे पर दागी गयीं मिसाइलें..

दमिश्क, 12 जनवरी पूर्वोत्तर सीरिया के हसाकाह प्रांत के अल-शद्दादी शहर में एक अमेरिकी अड्डे पर चार मिसाइलें दागी गयी हैं।
स्थानीय सूत्र ने रूसी न्यूज एजेंसी स्पूतनिक को बताया, “अल-शद्दादी अड्डे पर चार मिसाइलें दागे जाने के बाद विस्फोट की आवाजें सुनी गयीं।”
गौरतलब है कि हमास और इजरायल के बीच संघर्ष बढ़ने के बाद से इराक में अंतरराष्ट्रीय गठबंधन का नेतृत्व करने वाले अमेरिका के ठिकानों, साथ ही सीरिया में अमेरिकी सैनिकों पर नियमित रूप से हमले किए गए हैं। इराक में सक्रिय सशस्त्र शिया समूह हमलों की जिम्मेदारी लेते हैं।
अमेरिकी सेना पूर्वी और उत्तर-पूर्वी सीरिया में डेर एज़-ज़ोर, हसाका और रक्का प्रांतों को नियंत्रण करती है, जहां सीरिया के सबसे बड़े तेल और गैस क्षेत्र स्थित हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal