श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को टी-20 मुकाबले में नौ विकेट से हराया.
कोलंबो, 19 जनवरी । श्रीलंका ने गुरुवार को खेले गए टी-20 श्रृंखला के तीसरे और आखिरी मुकाबले में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को नौ विकेट से हराते हुए सीरीज भी 2-1 से जीत ली है। 83 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने पथुम निसंका नाबाद 39 रन और कुसल मेंडिस 33 रनों की पारी की मदद से 10.5 ओवर में एक विकेट पर 88 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। धनंजय डीसिल्वा ने नाबाद 15 रन बनाये। जिम्बाब्वे की ओर से शॉन विलियम्स को कुसल मेंडिस का विकेट मिला।
आज यहां टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। अपने फैसला सही साबित करते हुए श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम को 14.1 ओवर में 82 रनों पर कर दिया। जिम्बाब्वे की ओर से ब्रायन बेनेट ने सबसे अधिक 29 रन बनाये। शॉन विलियम्स 15 रन, कप्तान सिकंदर रजा 10 और तिनाशे कामुनहुकांवे 12 रन बनाकर आउट हुये। जिम्बाब्वे के छह खिलाड़ी दहाई आकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसरंगा ने चार विकेट लिये। महीश तीक्ष्णा और एंजलो मैथ्यूज को दो-दो विकेट मिले। धनंजय डीसिल्वा और दिलशान मदुशंका ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal