Sunday , September 22 2024

रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने मुंबई को चार विकेट से हराया, स्टोइनिस ने जड़ा पचासा

रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने मुंबई को चार विकेट से हराया, स्टोइनिस ने जड़ा पचासा

लखनऊ, 01 मई। चुस्त क्षेत्ररक्षण और सधी हुयी गेंदबाजी के बाद मार्कस स्टायनिस (62) की केएल राहुल (28) और दीपक हुड्डा (18) के साथ टिकाऊ साझीदारी की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने मंगलवार को यहां मुबंई इंडियंस को चार गेंद शेष रहते चार विकेट से हरा दिया।
इकाना की कठिन पिच पर लखनऊ की तरह मुबंई के गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और 144 रनों के छोटे स्कोर का बचाव करने का जज्बा दिखाया जिसके चलते 45 हजार दर्शकों को गेंद और बल्ले के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने काे मिला।
पदार्पण मैच खेल रहे अर्शीन कुलकर्णी पहली ही गेंद पर बगैर खाता खोले आउट हो गये जिसके बाद स्टायनिस ने कप्तान का बखूबी साथ दिया और 45 गेंदों की अर्धशतकीय पारी में सात चौके और दो छक्के लगाकर अपनी टीम को संघर्ष में बनाये रखा हालांकि उनके इस प्रयास में कप्तान राहुल और हुड्डा ही साथ दे सके। मध्य क्रम में अनुभवी निकोलस पूरन (14 नाबाद) ने पुछल्ले बल्लेबाजों की मदद से टीम को जीत दिलाने में महती भूमिका अदा की।
बल्ले से असफल रहने वाले मुबंई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने दो विकेट झटक कर अपनी टीम की जीत की उम्मीदों को हवा दी मगर मामूली स्कोर को बचा पाने में उनकी टीम असफल रही।
इससे पहले इशान किशन (32) और नेहाल बढेरा (46) की मुश्किल हालात में खेली गयी उपयोगी पारियों की मदद से मुबंई ने मेजबान लखनऊ के खिलाफ सात विकेट पर 144 रन बनाये।
इकाना स्टेडियम पर टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुबंई की शुरुआत निराशाजनक रही जब पहले पावर प्ले में लखनऊ के गेंदबाजों ने रोहित शर्मा (4),सूर्य कुमार यादव (10),तिलक वर्मा (7) और कप्तान हार्दिक पांड्या (0) के विकेट सस्ते में समेट दिये और छह ओवर के बाद मुबंई का स्कोर चार विकेट पर 28 रन हो गया।
कठिन समय में सलामी बल्लेबाज इशान किशन ने नये बल्लेबाज नेहाल बढेरा के साथ पारी को आगे बढ़ाया और पांचवे विकेट के लिये महत्वपूर्ण 53 रन जुटाये। इस बीच पारी के नौवें ओवर में मयंक यादव की गेंद पर इशान का कैच टर्नर ने टपकाया। उस समय इशान सिर्फ सात रन बना सके थे। पारी के 14वें ओवर में रवि विश्नोई की गेंद पर मयंक ने शार्ट थर्ड मैन पर इशान को लपक कर उनकी जुझारु पारी का अंत किया।
उधर बढेरा ने नये बल्लेबाज टिम डेविड (35) के साथ मुबंई का संघर्ष जारी रखा और दोनो बल्लेबाजों ने टीम का स्कोर 112 रन कर दिया। इस बीच बढेरा को मोहसिन खान ने क्लीन बोल्ड आउट कर मेहमानों को करारा झटका दिया। उन्होने 41 गेंदों की पारी में चार चौके और दो छक्के लगाये।
मयंक यादव ने अपने स्पेल के आखिरी ओवर में नये बल्लेबाज मोहम्मद नवी को अपना पहला शिकार बनाया मगर इसके बाद मासंपेशियों में खिंचाव के चलते मयंक और गेंदबाजी नहीं कर सके और उन्हे मैदान के बाहर जाना पड़ा।
लखनऊ की ओर से मोहसिन खान 36 रन पर दो विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज साबित हुये जबकि मार्कस स्टायनिस, रवि विश्नोई,मयंक यादव और नवीन उल हक को एक एक विकेट मिला। तिलक वर्मा रवि विश्नोई के सीधे थ्रो के कारण रन आउट हुये।

लखनऊ सुपर जायंट्स और मुम्बई इंडियंस के बीच खेले गये मैच का स्कोर बोर्ड….

मुंबई इंडियंस बल्लेबाजी…
बल्लेबाज………………………………………………………………..रन
इशान किशन कैच यादव बोल्ड बिश्नोई………………………………32
रोहित शर्मा कैच स्टॉयनिस बोल्ड मोहिसिन…………………………..04
सूर्यकुमार यादव कैच के एल राहुल बोल्ड स्टॉयनिस…………………10
तिलक वर्मा रन आउट (बिश्नोई)……………………………………..07
हार्दिक पांड्या कैच के एल राहुल बोल्ड नवीन उल हक……………..00
नेहाल वढेरा बोल्ड मोहिसिन…………………………………………….46
टिम डेविड नाबाद………………………………………………………..35
मोहम्मद नबी बोल्ड यादव……………………………………………….01
गेराल्ड कोएत्जी नाबाद……………………………………………………01
अतिरिक्त ………………………………………………..8रन
कुल 20 ओवर में सात विकेट पर 144 रन
विकेट पतन: 1-7, 2-18, 3-27, 4-27, 5-80, 6-112, 7-123
लखनऊ सुपर जायंट्स गेंदबाजी…
गेंदबाज………………………ओवर…मेडन…रन…विकेट
मार्कस स्टॉयनिस……………..3………0…..19….1
मोहसिन खान………………..4……….0…..36….2
नवीन उल हक……………..3.5………0…..15….1
मयंक यादव…………………3.1……..0……31….1
रवि बिश्नोई…………………..4……….0…..28….1
दीपक हुड्डा……………………2……….0…..13…..0
…………………….
लखनऊ सुपर जायंट्स बल्लेबाजी…
बल्लेबाज…………………………………………………………रन
के एल राहुल कैच नबी बोल्ड हार्दिक………………………….28
अर्शीन कुलकर्णी पगबाधा तुषारा………………………………..00
मार्कस स्टॉयनिस कैच तिलक बोल्ड नबी………………………62
दीपक हुड्डा कैच बुमराह बोल्ड हार्दिक…………………………..18
निकोलस पूरन नाबाद…………………………………………….14
एशटन टर्नर बोल्ड कोएत्ज़ी………………………………………05
आयुष बदोनी रन आउट (सब. नमन धीर/किशन)……………06
क्रुणाल पंड्या नाबाद………………………………………………01
अतिरिक्त ……………………………………………11 रन
कुल 19.2 ओवर में छह विकेट पर 145 रन
विकेट पतन: 1-1, 2-59, 3-99, 4-115, 5-123, 6-133
मुम्बई इंडियंस गेंदबाजी…
गेंदबाज………………….ओवर…मेडन…रन…विकेट
नुवान तुषारा………………4………0…..30….1
जसप्रीत बुमराह…………..4………0…..17…..0
गेराल्ड कोएत्जी…………..3………0…..29…..1
पीयूष चावला……………..3………0…..23…..0
हार्दिक पंड्या……………..4………0……26…..2
मोहम्मद नबी……………..1.2……0…….16…..1

सियासी मियार की रीपोर्ट