यादव का भोपाल में रोड शो, शर्मा के समर्थन में वोट की अपील..
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भोपाल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी आलोक शर्मा के समर्थन में नरेला विधानसभा में रोड शो किया और इसके बाद वे आम सभा में शामिल हुए।
कल देर रात हुए इस आयोजन में डॉ यादव ने कहा कि जनता ने फूलों की वर्षा कर प्रेम बरसाया है, इस स्नेह और प्रेम से मन अभिभूत हो गया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश 2047 तक विकसित राष्ट्र के संकल्प को सिद्ध करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। जनता का उत्साह इस बात का परिचायक है कि मोदी की गारंटी को जनता ने शिरोधार्य किया है। इस दौरान सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग और भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने लगभग तीन किलोमीटर का रोड शो किया। यहां उन्होंने खुले रथ पर सवार होकर, हाथों में कमल का प्रतीक लेकर जनता का अभिवादन किया तथा भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की। इस दौरान सड़क के दोनों ओर स्वागत मंच बनाये गये थे। विभिन्न समाजों के हर वर्ग के पुरुष, महिलाएं, युवा, बच्चे और बुजुर्गों द्वारा जगह-जगह मंच से पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal