Sunday , September 22 2024

व्हील्स इंडिया ने चालू वित्त वर्ष के लिए 200 रुपये की पूंजीगत व्यय योजना निर्धारित की..

व्हील्स इंडिया ने चालू वित्त वर्ष के लिए 200 रुपये की पूंजीगत व्यय योजना निर्धारित की..

चेन्नई, 21 मई। ट्रक, कृषि ट्रैक्टर, यात्री वाहन के लिए स्टील के पहिव्हील्स इंडिया ने चालू वित्त वर्ष के लिए 200 रुपये की पूंजीगत व्यय योजना निर्धारित की..ए और निर्माण उपकरण बनाने वाली व्हील्स इंडिया लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 200 करोड़ रुपये की पूंजीगत व्यय योजना तैयार की है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक श्रीवत्स राम ने कहा कि पूंजीगत व्यय ट्रैक्टर पेश करने, निर्माण तथा कास्ट एल्यूमीनियम, पवनचक्की कास्टिंग खंडों के लिए मशीनिंग पर खर्च किया जाएगा।

व्हील्स इंडिया लिमिटेड का जनवरी-मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 64.3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 36.8 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का पिछले साल इसी अवधि में शुद्ध लाभ 22.4 करोड़ रुपये रहा था। व्हील्स इंडिया लिमिटेड का 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष 2023-24 का शुद्ध लाभ 8.6 प्रतिशत बढ़कर 67.9 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2022-23 में यह 62.5 करोड़ रुपये था।

चालू वित्त वर्ष पर उन्होंने कहा, ‘‘हम वित्त वर्ष 2024-25 की संभावनाओं के बारे में पूरी सतर्कता के साथ आशावादी हैं। वैश्विक ग्राहकों के साथ नए कार्यक्रम इस वर्ष की चौथी तिमाही में शुरू होने की संभावना है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि साल की दूसरी छमाही में मानसून के बाद निर्माण तथ वाणिज्यिक वाहन सहित कुछ क्षेत्रों में वृद्धि दिखाई देगी।’’

सियासी मियार की रीपोर्ट