सिंगापुर : भारतीय मूल के ‘डिलिवरी बॉय’ को मांस उत्पाद चोरी करने के लिए जेल की सजा..
सिंगापुर, 21 मई । भारतीय मूल के एक ‘डिलिवरी बॉय’ (सेवा प्रदाता कंपनी का प्रतिनिधि) को एक थोक विक्रेता के लिए काम करते हुए 1,70,000 सिंगापुर डॉलर से ज्यादा मूल्य के मांस उत्पाद चुराने के मामले में सोमवार को 30 महीने जेल की सजा सुनाई गयी।
‘टुडे’ समाचार पत्र की खबर के मुताबिक, शिवम करुप्पन (42) और ‘ची सॉन्ग फूड्स’ विक्रेता में काम करने वाला उसका एक अन्य सहकर्मी चुराये हुए मांस उत्पादों को ग्राहक को बेचते थे और इससे प्राप्त धन को अपने पास रखते थे। करुप्पन के सहयोगी के खिलाफ अदालत में मामला फिलहाल शुरू नहीं हुआ है।
करुप्पन का सहयोगी नेशान गुणसुंदरम (27) भी भारतीय मूल का नागरिक है, जिसे कंपनी ने गोदाम में ‘सुपरवाइजर’ के रूप में तैनात किया था। गुणसुंदरम का काम गोदाम के अंदर और बाहर माल के आवागमन की निगरानी करना था।
अदालत में दाखिल दस्तावेजों के मुताबिक, करुप्पन और गुणसुंदरम ने कुल 170,059.77 सिंगापुर डॉलर के मांस उत्पाद चुराए।
उपलोक अभियोजक (डीपीपी) रोनी एंग ने करुप्पन के अपराधों के लिए 32 से 38 महीने की जेल की सजा की मांग करते हुए कहा कि उसने अपने मालिक के साथ विश्वासघात किया है। अदालत ने करुप्पन को 30 महीने जेल की सजा सुनाई।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal