चीन में मई में कारखाना गतिविधियों में कमी, वृद्धि में गिरावट का संकेत..

बीजिंग, 31 मई। चीन में कारखाना गतिविधि मई में अपेक्षा से अधिक धीमी रहीं जिससे पहले से ही जूझ रही अर्थव्यवस्था पर और दबाव बढ़ने का संकेत मिलता है।
‘चाइना फेडरेशन ऑफ लॉजिस्टिक्स एंड परचेजिंग’ की ओर से जारी विनिर्माण क्रय प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) अप्रैल के 50.4 से घटकर 49.5 पर आ गया। इसे 100 के पैमाने पर मापा जाता है, जो 50 से अधिक होने पर विस्तार और कम होने पर संकुचन को दर्शाता है।
मंदी का मुख्य कारण उत्पादन में गिरावट है। नए ठेकों की और निर्यात में कमी से मांग में गिरावट का संकेत मिलता है।
विश्लेषकों के पूर्वानुमानों के अनुसार विनिर्माण पीएमआई 50 से थोड़ा ऊपर या अब भी विस्तार क्षेत्र में रहेगा, जबकि वर्ष की पहली तिमाही में अर्थव्यवस्था पूर्वानुमानित वार्षिक दर से अधिक 5.3 प्रतिशत की दर से बढ़ी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal