अमेरिका: भारतीय नागरिक ने फोन प्रदाताओं, बीमा कंपनियों से धोखाधड़ी का जुर्म कबूला..

वाशिंगटन, 06 जून अमेरिका के न्यूजर्सी की एक अदालत में भारतीय मूल के एक नागरिक ने फर्जी पहचान के जरिए विभिन्न फोन प्रदाताओं और बीमा कंपनियों से लाखों अमेरिकी डॉलर की धोखाधड़ी करने के गुनाह को कबूल किया है।
इस मामले को लेकर एक विज्ञप्ति में कहा गया कि आरोपी ने ‘सेलुलर’ उपकरणों को बदलने के लिए झूठे दावे प्रस्तुत किए और फिर उन उपकरणों को अमेरिका के बाहर बेच दिया।
अमेरिकी अटॉर्नी फिलिप आर. सेलिंगर ने बताया कि नेवार्क संघीय अदालत में अमेरिकी जिला न्यायाधीश मैडलिन कॉक्स आर्लियो के समक्ष संदीप बेंगरा (36) ने दो आरोपों को स्वीकार किया। एक आरोप ई-मेल के जरिए धोखाधड़ी करने की साजिश रचने का है और दूसरा आरोप चोरी की संपत्ति के अंतरराज्यीय हस्तांतरण की साजिश का है।
बयान के अनुसार आरोपी ने स्वीकार किया कि बदले गए उपकरणों की कीमत 90 लाख अमेरिकी डॉलर से अधिक थी। विज्ञप्ति में कहा गया कि उसे सजा 10 अक्टूबर 2024 को सुनाई जाएगी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal