अखिलेश करेंगे नवनिर्वाचित पार्टी सांसदों के संग बैठक..

लखनऊ, 08 जून । समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव में विजयी हुये पार्टी सांसदों के साथ शनिवार दोपहर बैठक करेंगे।
पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में दोपहर डेढ़ बजे सपा संसदीय बोर्ड की बैठक बुलायी गयी है जिसकी अध्यक्षता पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव करेंगे। बैठक में लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी के बढ़े कद और जिम्मेदारियों पर चर्चा होने की संभावना है। बैठक में अयोध्या से जीते सपा उम्मीदवार अवधेश प्रसाद आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इस सिलसिले में आज सुबह पार्टी दफ्तर के सामने लगी एक होर्डिंग राहगीरों को आकर्षित कर रही है जिसमें लिखा है“ सबके श्री अखिलेश, अयोध्या में अवधेश”।
पार्टी सूत्रों ने कहा कि बैठक में यह भी फैसला लिया जा सकता है कि श्री यादव कन्नौज के सांसद बने रहेंगे और विधायकी के साथ साथ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से त्यागपत्र देंगे। ऐसा होने की स्थिति मे नेता प्रतिपक्ष के पद पर पार्टी महासचिव शिवपाल सिंह यादव और इंद्रजीत सरोज के बीच एक को चुने जाने की संभावना है। इंद्रजीत सरोज सपा के पिछले वर्ग का चर्चित चेहरा है और श्री यादव ने लोकसभा चुनाव पीडीए फार्मूले के तहत लड़ कर बड़ी जीत हासिल की है।
गौरतलब है कि इंडिया गठबंधन के घटक दल के तौर पर सपा ने यूपी में 80 में से 37 सीटों पर कब्जा किया है जबकि कांग्रेस को छह सीटें मिली हैं। सपा की बड़ी जीत की वजह बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से छिटका पिछड़ा और दलित वर्ग माना जा रहा है जिसकी बदौलत 2019 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने यूपी में 62 सीटों पर परचम लहराया था।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal