Sunday , December 14 2025

एमेच्योर अवनि प्रशांत ने चेक लेडीज चैलेंज के कट में प्रवेश किया..

एमेच्योर अवनि प्रशांत ने चेक लेडीज चैलेंज के कट में प्रवेश किया..

चेकिया (चेक गणराज्य), 16 जून अवनि प्रशांत चेक लेडीज चैलेंज गोल्फ में निराशाजनक शुरुआत करने के बाद भी संयुक्त 45वें स्थान के साथ कट में जगह बनाने में सफल रही। पहले दौर में 79 का कार्ड खेलने वाली इस भारतीय खिलाड़ी ने दूसरे दौर में 74 का कार्ड खेला। इस स्पर्धा में चुनौती पेश कर रही एक अन्य भारतीय दुर्गा निटुर कट में जगह बनाने से चूक गयी।

सियासी मियार की रीपोर्ट