रॉयल ऑर्किड होटल्स ने अर्जुन बालजी को अध्यक्ष नियुक्त किया..

नई दिल्ली, 20 जून । रॉयल ऑर्किड होटल्स लिमिटेड (आरओएचएल) ने सह-प्रवर्तक अर्जुन बालजी को कंपनी का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
आरओएचएल ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि बालजी के पास रियल एस्टेट, प्रौद्योगिकी, स्टार्ट-अप और होटल जैसे क्षेत्रों में 20 वर्षों से अधिक अनुभव है।
कंपनी ने कहा कि वे 2001 में पहले रॉयल ऑर्किड होटल के विकास में शामिल थे और परियोजना कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे समूह सिर्फ छह साल में दो से 10 होटलों तक बढ़ गया।
आरओएचएल के चेयरमैन
र प्रबंध निदेशक (सीएमडी) चंदर के बालजी ने कहा, “होटल क्षेत्र भारत में सबसे बड़े सेवा उद्योगों में से एक है, जिसे पर्यटन से समर्थन मिलता है, जिससे मजबूत आर्थिक वृद्धि होती है। अर्जुन की विशेषज्ञता के तहत, हमें विश्वास है कि रॉयल ऑर्किड नई ऊंचाइयों को छुएगा।”
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal