बदायूं में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत..

बदायूं (उप्र), 27 जून। बदायूं जिले के गढ़ोंली गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, बिल्सी थाना क्षेत्र के गढ़ोंली गांव के निवासी चोखेलाल (52) अपने मकान की छत पर सोते थे। बुधवार आधी रात को तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से चोखेलाल की मौत हो गयी। परिजनों की सूचना पर पुलिस और तहसील प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
बिल्सी के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) प्रवर्धन शर्मा ने बताया कि चोखेलाल की बुधवार रात को तेज बारिश के साथ बिजली गिरने से मौत हो गयी।
एसडीएम ने बताया कि उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। मृतक के परिजनों को दैवीय आपदा कोष से चार लाख रुपये की धनराशि शासन द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही मृतक यदि किसान है तो उसके परिवार को एक लाख रुपये की धनराशि किसान निधि के तौर पर दी जाएगी।एगी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal