‘सेफ ड्राइव सेफ लाइफ’ अभियान से बंगाल में सड़क हादसों की संख्या कम करने में मदद मिली: ममता..

कोलकाता, 08 जुलाई। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को दावा किया कि राज्य सरकार के ‘सेफ ड्राइव सेव लाइफ’ अभियान ने सड़क हादसों की संख्या कम करने में काफी मदद की है।
‘सेफ ड्राइव सेव लाइफ दिवस’ की आठवीं वर्षगांठ पर ममता ने लोगों से सड़क हादसे रोकने के लिए सड़क सुरक्षा को अधिक महत्व देने का आग्रह किया।
ममता ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ ‘सेफ ड्राइव सेव लाइफ’ दिवस की शुभकामनाएं। ‘सेफ ड्राइव सेव लाइफ’ हमारे द्वारा तैयार किया गया एक अभियान है, जिसका मकसद बेहतर प्रवर्तन करना, बेहतर इंजीनियरिंग एवं उपकरणों का प्रबंध करना और जागरूकता के जरिये सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना है।”
ममता ने लिखा, “हमारे संगठित अभियानों से सड़क हादसों और मौतों की संख्या में काफी कमी आई है। अभियान पूरे जोश के साथ जारी है। सड़क सुरक्षा को सर्वोपरि रखें!”
मुख्यमंत्री ने हालांकि, पश्चिम बंगाल में सड़क हादसों की संख्या में कमी संबंधी अपने दावे के समर्थन में कोई आंकड़ा नहीं दिया।
उन्होंने कहा, “हमें सड़क सुरक्षा को अधिक महत्व देना होगा, खासकर हादसे रोकने को। ‘सेफ ड्राइव सेव लाइफ’ की अवधारणा लोगों की जान बचाने के लिए की गई है।”
पश्चिम बंगाल में ‘सेफ ड्राइव सेव लाइफ’ अभियान की शुरुआत आठ जुलाई 2016 को की गई थी। इसका मकसद मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता पैदा करना और लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग का महत्व समझाना है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal