चीन का निर्यात जून में 8.6 प्रतिशत बढ़ा, आयात में गिरावट…

हांगकांग, 12 जुलाई । चीन का निर्यात जून में सालाना आधार पर 8.6 प्रतिशत बढ़कर 307.8 अरब डॉलर पर पहुंच गया। यह अनुमानित 7.4 से आठ प्रतिशत से अधिक है।
चीन के सीमा शुल्क विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, आयात में जून में गिरावट दर्ज की गई। यह सालाना आधार पर 2.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 208.8 अरब डॉलर रहा।
चीन के जून माह में मजबूत निर्यात से उसका व्यापार अधिशेष बढ़कर 99 अरब डॉलर हो गया, जो मई में 82.6 अरब डॉलर था।
अमेरिका और यूरोप के साथ व्यापार तनाव के बीच निर्यात में यह वृद्धि दर्ज की गई। अमेरिका और यूरोप ने चीन में निर्मित इलेक्ट्रिक कारों पर शुल्क बढ़ा दिया है।
कैपिटल इकोनॉमिक्स के जिचुन हुआंग ने कहा कि अमेरिका और यूरोपीय संघ द्वारा लगाए गए शुल्क अल्पावधि में समग्र निर्यात को अधिक प्रभावित नहीं करेंगे। इसका असर केवल चीनी निर्यात के एक छोटे वर्ग पर होगा।
उन्होंने कहा कि शुल्क के प्रभाव को विनिमय दर समायोजन आदि के जरिये कम किया जा सकता है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal