किशनगंज में स्कॉर्पियो और डंपर की टक्कर में चार लोगों की मौत, छह घायल
किशनगंज, 14 जुलाई । बिहार में किशनगंज जिले के पौआखाली थाना क्षेत्र में रविवार को स्कार्पियो और डंपर के बीच हुयी टक्कर में चार लोगों की मौत हो गयी तथा छह अन्य घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पेटभरी गांव के पास राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 327ई पर स्कॉर्पियो और डंपर के बीच टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में स्कार्पियो पर सवार चार लोगों की मौत हो गयी तथा छह अन्य घायल हो गये। सूत्रों ने बताया कि घायलों को एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान नहीं की जा सकी है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal