भीम आर्मी जयभीम संगठन ने की शिक्षकों की ऑन लाइन हाजिरी को वापस लेने की मांग,.
बस्ती, 15 जुलाई सोमवार को ऑन लाइन हाजिरी के निर्णय को वापस लिये जाने की मांग को लेकर भीम आर्मी जयभीम संगठन जिलाध्यक्ष अश्विनी कुमार गौतम के नेतृत्व में पदाधिकारियों, सदस्यों ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन सौंपने के बाद भीम आर्मी जयभीम संगठन के प्रदेश महासचिव एडवोकेट विक्रम गौतम ने कहा कि जनपद के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक स्कूल दुर्गम क्षेत्रों में हैं जहां कभी-कभी शिक्षक समय से नहीं पहुंच पाते। शिक्षकों से शिक्षा के साथ ही अन्य गैर शैक्षणिक कार्य लिये जाते हैं। जिलाध्यक्ष अश्विनी कुमार गौतम ने कहा कि ऑन लाइन हाजिरी का निर्णय अव्यवहारिक है। इसे वापस लिया जाय। अच्छा हो कि सरकार शिक्षकों का विश्वास जीते। ज्ञापन सौंपने वालों में मूलचन्द आजाद, विनय अम्बेडकर, आकाश आर्य, रंजीत गौतम, राहुल, शिवम, अशोक चौधरी आदि शामिल रहे।
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal