रोटरी क्लब इन्दौर प्रोफेशनल नवीन पदाधिकारियों ने ली शपथ..

इन्दौर,। रोटरी क्लब इन्दौर प्रोफेशनल के अधिष्ठापन पद ग्रहण समारोह में साल 2024-25 कार्यकारिणी के लिए अध्यक्ष के रूप सुषमा नंदी और सचिव के रूप में सचिन गुप्ता ने अनीश मलिक के मुख्य आतिथ्य मे शपथ ली। संकल्प विधि अधिकारी सुशील मल्होत्रा ने दोनों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर अनीश मल्होत्रा ने कहा कि समाज सेवा के द्वारा ही हम रोटरी की सदस्यता में वृद्धि व रोटरी की सकारात्मक छवि निर्मित कर पाएंगे। संकल्प अधिकारी सुशील मल्होत्रा ने कहा कि इस वर्ष रोटरी की बागडोर एक नारी के हाथ में है, नारी सही में नारायणी रहती है और नारियों के पास ही विशेष ताकत रहती। नवीन अध्यक्ष सुषमा नंदी ने क्लब द्वारा किए जाने वाले सामाजिक कार्यों की जानकारी सदन को दी और विश्वास दिलाया कि आगे भी क्लब इसी तरह से विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करता रहेगा। कार्यक्रम में जनछवि अधिकारी घनश्याम सिंह, भानु तापड़िया, नितिन डफरिया, अक्षत गुप्ता, विवेक तांतेड़, हरप्रीत सिंह मौजूद थे।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal