Monday , November 24 2025

पूर्व सेना प्रमुख जनरल पद्मनाभन का निधन..

पूर्व सेना प्रमुख जनरल पद्मनाभन का निधन..

चेन्नई, 19 अगस्त। पूर्व सेना प्रमुख जनरल सुंदरराजन पद्मनाभन का सोमवार को चेन्नई में उनके आवास पर निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे।
सैन्य हलकों में प्यार से ‘पैडी’ के नाम से जाने जाने वाले जनरल पद्मनाभन के परिवार में उनकी पत्नी, बेटी और एक बेटा है।
रक्षा सूत्रों ने बताया कि जनरल पद्मनाभन की बेटी और बेटा आज रात अमेरिका से आएंगे और उनका अंतिम संस्कार कल शाम को होगा।
तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि और जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल करणबीर सिंह बरार ने पूर्व सेना प्रमुख के पार्थिव शरीर को अंतिम श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने 30 सितंबर, 2000 को 20वें सेनाध्यक्ष के रूप में भारतीय सेना की कमान संभाली और 31 दिसंबर, 2002 को अपनी सेवानिवृत्ति तक इस पद पर रहे।

सियासी मियार की रीपोर्ट