महाराष्ट्र : जुए के आदी व्यक्ति ने बुजुर्ग महिला की हत्या कर जेवर चुराए, घर में आग लगाई, गिरफ्तार..
ठाणे, 19 अगस्त । ठाणे जिले के भिवंडी में एक व्यक्ति को पुलिस ने 74 वर्षीय एक महिला की हत्या करने, उसके सोने के आभूषण चुराने और सबूतों को नष्ट करने के लिए घर में आग लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को आनलाइन जुए की लत थी।
भिवंडी तालुका पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि यह घटना 14 अगस्त को जाटेवाड़ा में हुई।
पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘अभिमन्यु गुप्ता (35) ने सेवामेरी आगस्टिन नादर पर उस समय हमला किया जब वह घर पर अकेली थी। आरोपी ने बुजुर्ग महिला का गला रेत दिया और सोने के गहने लेकर भाग गया। उसने सबूत मिटाने के लिए घर में आग भी लगा दी। हमने उसे ठाणे के एक ‘लॉज’ से ढूंढ निकाला और शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। उस पर हत्या और अन्य अपराधों के आरोप हैं।’’
अधिकारी के अनुसार, जांच में पता चला है कि गुप्ता आनलाइन जुए का आदी था और वह दो लाख से अधिक रुपये हार चुका था। जुए में हुए नुकसान की भरपाई के लिए उसने नादर के घर पर लूट की योजना बनाई।
अधिकारी ने कहा, ‘‘गुप्ता पीड़िता के बेटे द्वारा संचालित डेयरी में काम करता था, इसलिए उसके पास परिवार का विवरण था। उसे 28 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।’’
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal