केंद्र ने बाढ़ प्रभावित त्रिपुरा के लिए 40 करोड़ रुपये की राशि जारी करने की मंजूरी दी..

नई दिल्ली, 23 अगस्त । केंद्र सरकार ने बाढ़ प्रभावित त्रिपुरा के लिए राज्य आपदा मोचन कोष से केंद्र के हिस्से से 40 करोड़ रुपये की राशि जारी करने की मंजूरी दी है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी। गृह मंत्री ने कहा, “त्रिपुरा में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए, मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए एसडीआरएफ से केंद्रीय हिस्से के रूप में 40 करोड़ रुपये अग्रिम रूप से जारी करने की मंजूरी दे दी है। केंद्र द्वारा तैनात एनडीआरएफ की 11 टीमें, सेना की तीन टुकड़ियां और वायु सेना के चार हेलिकॉप्टर पहले से ही राज्य सरकार की सहायता कर रहे हैं। चाहे कुछ भी हो, त्रिपुरा में हमारी बहनें और भाई इस कठिन समय से लड़ने के लिए मोदी सरकार को राहत एवं बचाव कार्य में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े पाएंगे।“
उल्लेखनीय है कि श्री शाह ने गुरुवार को त्रिपुरा के मुख्यमंत्री से बात कर राज्य को केंद्र की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया था।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal