शाह के आगमन से पूर्व विभिन्न राज्यों के अधिकारियों के आने का सिलसिला शुरु…

रायपुर, 24 अगस्त। छत्तीसगढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आगमन से पूर्व विभिन्न राज्यों के उच्च अधिकारियों का राजधानी रायपुर में आने का सिलसिला शुरू हो गया है।
मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और झारखंड के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रायपुर पहुंचे चुके
हैं। अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में प्रोटोकॉल अधिकारी भी पहुंचे हैं।
श्री शाह शनिवार को इंटरस्टेट कॉर्डिनेशन की बैठक लेंगे। इस बैठक में पड़ोसी राज्यों के मुख्य सचिव और डीजीपी शामिल होंगे। बैठक में नक्सलवाद के खिलाफ अभियान की समीक्षा की जाएगी।
गौरतलब है कि श्री शाह तीन दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal