राजधानी जयपुर सहित राजस्थान के कई जिलों में मूसलाधार बारिश..

जयपुर, 08 सितंबर । मानसून के एक बार फिर जोर पकड़ने से राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम केंद्र के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में बांसवाड़ा के लोहारिया में सबसे अधिक 169 मिलीमीटर बारिश हुई। राज्य में भारी बारिश का दौर अभी कुछ दिन जारी रहने का अनुमान है।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक के 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर स्थानों तथा पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वर्षा दर्ज की गई। पूर्वी राजस्थान के अजमेर, दौसा, बांसवाड़ा और राजसमन्द जिलों में कहीं-कहीं अति भारी तथा जयपुर, टोंक, दौसा, अजमेर, सवाईमाधोपुर, करौली, नागौर, बांसवाडा तथा प्रतापगढ़ में कहीं-कहीं भारी वर्षा हुई।
इस दौरान सबसे अधिक बारिश लोहारिया, बांसवाड़ा में 169 मिलीमीटर दर्ज की गई। इसके अलावा दौसा के रामगढ़ पच में 142 मिमी. और बासवा में 117 मिमी, राजसमंद के देवगढ़ में 140 मिमी. तथा अजमेर के पुष्कर में 130 मिमी. बारिश हुई जो अति भारी बारिश की श्रेणी में आती है। वहीं अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, जयपुर, झालावाड़, करौली, सवाई माधोपुर और टोंक में कई जगह 63 मिलीमीटर से 98 मिलीमीटर तक की भारी बारिश हुई।
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर भागों में आगामी 2-3 दिन मानसून सक्रिय रहने का अनुमान है। सात सितंबर को उदयपुर, अजमेर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम व कहीं-कहीं भारी तथा अति भारी बारिश होने का अनुमान है। इसी तरह कोटा, अजमेर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में 8-9 सितंबर को भी बारिश की गतिविधियां जारी रहने और कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal