इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ा.

मैनचेस्टर, 17 सितंबर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच रविवार को यहां बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। इस तरह से तीन मैच की श्रृंखला 1-1 से बराबर रही। ऑस्ट्रेलिया ने साउथम्पटन में खेला गया पहला मैच 28 रन से जीता था। इंग्लैंड ने कार्डिफ ने खेले गए दूसरे मैच में तीन विकेट से जीत दर्ज करके श्रृंखला बराबर की थी। अब इन दोनों टीम के बीच पांच मैच की वनडे श्रृंखला खेली जाएगी जिसका पहला मैच गुरुवार को ट्रेंट ब्रिज में होगा। इंग्लैंड ने इस श्रृंखला के लिए हैरी ब्रूक को कप्तान नियुक्त किया है क्योंकि नियमित कप्तान जोस बटलर अभी तक पिंडली की चोट से नहीं उबर पाए हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal