जापान का व्यापार घाटा बढ़ा, आयात तथा निर्यात पूर्वानुमान से कम…

तोक्यो, 19 सितंबर । जापान में अगस्त में लगातार दूसरे महीने व्यापार घाटा बढ़ा है। वित्त मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने कहा, जापान का व्यापार घाटा कुल 695 अरब येन (4.9 अरब अमेरिकी डॉलर) रहा, जो एक वर्ष पूर्व की तुलना में 26 प्रतिशत कम है।
निर्यात कुल 8400 अरब येन (59 अरब अमेरिकी डॉलर) रहा, जो पिछले वर्ष के इसी महीने से 5.6 प्रतिशत अधिक है। एशिया को निर्यात बढ़ा, जबकि अमेरिका को निर्यात में गिरावट आई।
आयात कुल 9100 अरब येन (64 अरब अमेरिकी डॉलर) रहा, जो एक साल पहले की तुलना में 2.3 प्रतिशत अधिक है। औषधि जैसी श्रेणियों में यूरोपीय देशों से आयात में सबसे मजबूत वृद्धि देखी गई।
हालांकि, आयात और निर्यात के आंकड़े पहले लगाए अनुमानों से कम रहें।
जापानी येन की कीमत हालिया सप्ताहों में अमेरिकी डॉलर के मुक़ाबले बढ़ी है, जिससे देश की क्रय शक्ति को बढ़ावा मिला है। इस साल की शुरुआत में डॉलर 150 येन से अधिक के स्तर पर कारोबार कर रहा था, लेकिन हाल के दिनों में 140 येन के आसपास पहुंच गया।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal