सेबी बोर्ड मीटिंग 30 सितंबर को, माधवी पुरी बुच पर लगे आरोपों पर हो सकती है चर्चा…

नई दिल्ली, 24 सितंबर मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज ऐंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) बोर्ड की बैठक 30 सितंबर को होगी। माना जा रहा है बैठक में सेबी चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच से जुड़े आरोपों पर भी चर्चा हो सकती है। शॉर्ट सेलर फॉर्म हिंडनबर्ग रिसर्च के माधवी पुरी पर आरोप लगाए जाने के बाद सेबी बोर्ड की यह पहली बैठक हो रही है। हिंडनबर्ग के आरोप लगाए जाने के बाद कांग्रेस ने भी अलग-अलग किस्तों में सेबी चेयरपर्सन पर कई आरोप लगाए हैं।
ऐसे संकेत मिले हैं कि चेयरपर्सन पर लगाए गए आरोपों पर बोर्ड की बैठक में चर्चा जरूर होगी, लेकिन उस वक्त माधवी पुरी बुच खुद को चर्चा से अलग कर लेंगी। बैठक का एजेंडा अभी तक तय नहीं किया गया है। बावजूद सके जानकारों का कहना है की आरोपों पर होने वाली चर्चा को आमतौर पर बोर्ड मीटिंग के एजेंडा में लिस्ट नहीं किया जाता है, लेकिन इन आरोपों पर चर्चा जरूर होगी। बोर्ड मीटिंग में सेबी द्वारा पेश किए गए 11 कंसल्टेशन पेपर्स पर भी चर्चा की जा सकती है। इन पेपर्स पर लोगों से सलाह लेने की समय सीमा भी पूरी हो चुकी है। ऐसी स्थिति में बोर्ड मीटिंग में इन पर आखिरी फैसला लिया जा सकता है। ये पेपर्स म्युचुअल फंड लाइट रेगुलेशंस और म्यूचुअल फंड्स के लिए एक नए एसेट क्लास की शुरुआत से संबंधित हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal