Wednesday , January 1 2025

रतन टाटा ने अमिताभ को लेकर बनायी थी फिल्म ‘ऐतबार’..

रतन टाटा ने अमिताभ को लेकर बनायी थी फिल्म ‘ऐतबार’..

मुंबई, 10 अक्टूबर । प्रसिद्ध उद्योगपति एवं टाटा संस के मानद अध्यक्ष पद्म विभूषण रतन एन टाटा ने महानायक अमिताभ बच्चन को लेकर फिल्म ऐतबार बनायी थी।

भारत मे दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार की रात निधन हो गया। वैसे तो उन्हें उद्योगपति के तौर पर जाना जाता है लेकिन रतन टाटा ने एक बॉलीवुड फिल्म को भी प्रोड्यूस किया था। रतन टाटा ने वर्ष 2004 में फिल्म प्रोडक्शन में कदम रखा। उन्होंने टाटा इन्फोमीडिया के बैनर तले साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म ‘ऐतबार’ बनायी थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, जॉन अब्राहम, बिपाशा बासु और सुप्रिया पिलगांवकर की अहम भूमिका निभायी थी। फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया था।

फिल्म ऐतबार वर्ष 1996 में प्रदर्शित अमेरिकन फिल्म ‘फियर’ से प्रेरित थी। फिल्म ऐतबार में अमिताभ ने एक ऐसे प्रोटेक्टिव पिता का किरदार निभाया था, जो बेटी को उसके सनकी और खतरनाक बॉयफ्रेंड से बचाने के लिए किसी भी हद तक चला जाता है। यह फिल्म अपनी लागत भी वसूल नहीं कर पाई। रतन टाटा को काफी कसान हुआ था। इस फिल्म के बाद रतन टाटा ने अपनी जिंदगी में कभी कोई फिल्म नहीं बनाई। इस तरह ‘ऐतबार’ रतन टाटा की बनाई गई पहली और आखिरी फिल्म साबित हुई।

सियासी मियार की रीपोर्ट