इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी लेबनान की यात्रा पर जाएंगी…

बेरूत, । इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी शुक्रवार को लेबनान की यात्रा पर जाएंगी, जबकि विदेश मंत्री एवं उप प्रधानमंत्री एंटोनियो तजानी अगले सप्ताह फिलिस्तीन तथा इजरायल का दौरा करेंगे।
सुश्री मेलोनी ने मंगलवार को इटली की संसद में कहा, “मैंने लेबनान की यात्रा की योजना पहले ही बना ली है। मंत्री तजानी अगले सप्ताह इजरायल और फिलिस्तीन जाने की भी तैयारी कर रहे हैं।” उन्होंने बताया कि वह शुक्रवार को लेबनान के लिए रवाना होंगी।
उन्होंने कहा कि इटली ने अपने सैनिकों की सुरक्षा और संयुक्त राष्ट्र संकल्प 1701 के क्रियान्वयन की मांग की है, जिसमें लेबनान की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता के लिए समर्थन तथा दक्षिणी लेबनान से इजरायली सैनिकों की वापसी का आह्वान किया गया है, जहां संयुक्त राष्ट्र बल तैनात हैं।
पिछले सप्ताह, लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल (यूएनआईएफआईएल) ने कहा कि इजरायली सैनिकों ने उनके मुख्यालय और चौकियों पर गोलाबारी की, जिसमें कई सैनिक घायल हो गए।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal