कैवे येगुई जिब्रिल कैमरून की संसद के अध्यक्ष के रूप में फिर से चुने गए…

याउंडे, कैमरून की सत्तारूढ़ पार्टी, कैमरून पीपुल्स डेमोक्रेटिक मूवमेंट के वरिष्ठ सदस्य कैवे येगुई जिब्रिल को मंगलवार को देश की नेशनल असेंबली का फिर से अध्यक्ष चुना गया।
निचले सदन की एक निर्वाचित पूर्ण बैठक के दौरान श्री कैवे को 137 में से 125 वोट मिले, जबकि अन्य 12 वोट निरस्त रहे। वर्ष 1940 में जन्मे कैवे 1992 से सदन के अध्यक्ष हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal