वॉट्सऐप ने वॉइस मेसेज रिकॉर्डिंग के लिए नया फीचर पेश किया..

नई दिल्ली, 03 मई। वॉट्सऐप ने हाल ही में आईओएस के लिए बीटा वर्जन 25.12.10.70 में वॉइस मेसेज ट्रांसक्रिप्शन फीचर का अपडेट जारी किया था, जिसमें यूजर्स को ऑटोमैटिक, मैन्युअल और डिसेबल के ऑप्शन मिलते थे। अब वॉट्सऐप ने वॉइस मेसेज रिकॉर्डिंग के लिए एक और नया फीचर लॉन्च किया है, जो यूजर्स को केवल एक टैप से वॉइस मेसेज रिकॉर्ड करने की सुविधा देता है। यह फीचर आईओएस के बीटा वर्जन 25.13.10.70 में उपलब्ध है। हाल ही में मीडिया में इस फीचर के बारे में जानकारी दी और एक्स पर इसका स्क्रीनशॉट भी साझा किया। नए फीचर के तहत, यूजर्स को वॉइस मेसेज रिकॉर्ड करने के लिए पहले के दो ऑप्शन्स में बदलाव किया गया है। पहले ऑप्शन में यूजर्स को माइक्रोफोन बटन को प्रेस और होल्ड करके मेसेज रिकॉर्ड करना होता था, जबकि दूसरे ऑप्शन में लंबी वॉइस रिकॉर्डिंग के लिए बटन को ऊपर की ओर स्लाइड करना पड़ता था, जिससे लॉक्ड मोड एक्टिव हो जाता था। अब, इस अपडेट के बाद दोनों ऑप्शन्स को मर्ज कर दिया गया है। इसका मतलब यह है कि अब यूजर्स को केवल एक टैप करके वॉइस मेसेज रिकॉर्डिंग शुरू करने की सुविधा मिलती है। माइक्रोफोन बटन पर टैप करते ही लॉक ऑटोमैटिकली एक्टिव हो जाता है, और यूजर्स को बटन को प्रेस करके रखने या स्वाइप करने की जरूरत नहीं होती। यह बदलाव वॉट्सऐप यूजर्स के वॉइस मेसेज रिकॉर्डिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए किया गया है। इसका उद्देश्य है कि यूजर्स ज्यादा वॉइस मेसेज भेजने के लिए प्रेरित हों। फिलहाल यह फीचर बीटा टेस्टिंग में है, और जैसे ही टेस्टिंग पूरी होगी, वॉट्सऐप इसे अपने सभी यूजर्स के लिए स्टेबल वर्जन में रिलीज कर सकता है।
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal