चीन में हेलिकॉप्टर दुर्घटना, एक व्यक्ति की मौत,चार घायल..

नानजिंग, 03 मई । चीन के पूर्वी प्रांत जियांग्सू के सूजौ शहर में शुक्रवार को एक हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गये।
स्थानीय अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। स्थानीय आपातकालीन प्रबंधन ब्यूरो के अनुसार, एक रॉबिन्सन आर44II हेलिकॉप्टर उड़ान से लौटते समय शाम करीब पांच बजे लगभग 10 मीटर की ऊंचाई से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में जमीन पर मौजूद एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि उसमें सवार चार लोग घायल हो गये। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जियांग्सू प्रांतीय नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के नेतृत्व में दुर्घटना के कारणों की जांच चल रही है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal