सेंसेक्स और निफ्टी में एक फीसदी से ज्यादा बढ़त रही
–सेंसेक्स 259 अंक मजबूत होकर 80,501 पर बंद
-निफ्टी 12.50 अंक की बढ़त के साथ 24,346 पर बंद

मुंबई, 03 मई । एफआईआई की लगातार खरीदारी, टैरिफ वार पर तनाव कम होना, रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन और वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक माहौल ने घरेलू शेयर बाजार को साप्ताहिक आधार पर एक फीसदी से ज्यादा बढ़त दिलाने में मदद की। हालांकि बीते सप्ताह गुरुवार 1 मई को महाराष्ट्र दिवस और मजदूर दिवस के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहने की वजह से सप्ताह में एक दिन कम कारोबार हुआ। 2 मई को खत्म हुए हफ्ते में बीएसई सेंसेक्स 1.62 फीसदी और निफ्टी 1.2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं सप्ताह भर के शेयर बाजार के कारोबारी दिनों पर नजर डालें तो एशियाई बाजारों से पॉजिटिव संकेत की वजह से सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 तेजी के साथ खुले। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 100 से ज्यादा अंक चढ़कर 79,343.63 पर खुला और 1005 अंक चढ़कर 80,218 पर बंद हुआ है। निफ्टी-50 भी मजबूती के साथ 24,152.20 अंक पर खुला और 289 बढ़कर 24,328 पर बंद हुआ। मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बढ़त के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में पीएसयू बैंक, ऑटो और आईटी सेक्टर में खरीदारी दर्ज की गई। सुबह खुलते ही सेंसेक्स 409.4 अंक बढ़कर 80,627.85 पर खुला और 70 अंक उछलकर 80288 पर बंद हुआ। निफ्टी 118.10 अंक चढ़कर 24,446.60 पर खुला और 7 अंक चढ़कर 24335 पर बंद हुआ। बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 232.51 अंक गिरकर 80,055.87 अंक पर खुला और 46.14 अंक गिरकर 80,242.24 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 67.15 अंक गिरकर 24,268.80 अंक पर खुला और मामूली गिरावट के साथ 24,334.20 पर बंद हुआ। शुक्रवार के कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान के साथ खुले। सेंसेक्स 727.82 अंक की बढ़त के साथ 80,970 पर खुला और 259.75 अंक मजबूत होकर 80,501.99 पर बंद हुआ। निफ्टी 199 अंक की तेजी के साथ 24,528 पर खुला और निफ्टी 12.50 अंक की मामूली बढ़त के साथ 24,346.70 अंक पर बंद हुआ।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal