गाजा में इजरायली हमलों में 82 फिलिस्तीनी मारे गए.

गाजा, 08 मई । गाजा पट्टी में इजरायली हमलों में बुधवार को कम से कम 82 फिलिस्तीनी मारे गए एवं कई अन्य घायल हो गए। गाजा में नागरिक सुरक्षा ने यह जानकारी दी है।
नागरिक सुरक्षा के प्रवक्ता महमूद बसल के अनुसार गाजा शहर के पश्चिम में अल-रिमल पड़ोस में एक रेस्तरां और घनी आबादी वाले बाजार को निशाना बनाकर किए गए एक इजरायली हवाई हमले में कम से कम 39 लोग मारे गए और 86 अन्य घायल हो गए है।
अल-शिफा अस्पताल में इलाज करा रहे 27 वर्षीय इब्राहिम साद ने कहा, ‘मैंने पहले सीटी सुनी, फिर विस्फोट… मैंने चारों ओर शव पड़े देखे जिनमें दो बच्चे शामिल थे जो कॉफी बेच रहे थे और एक अन्य मकई बेच रहा था।’
एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी अबू सालेह अब्दो ने कहा कि हमला बिना किसी चेतावनी के हुआ।
इससे पहले दिन में गाजा शहर के पूर्व में तुफ़ाह पड़ोस में अल-करामा स्कूल पर एक इज़रायली हमले में 19 लोग मारे गए जिनमें से कई विस्थापित नागरिक थे जो शरण की तलाश में थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूल पर कथित तौर पर दो बार हमला किया गया।
प्रवक्ता ने कहा कि अतिरिक्त इज़रायली हवाई हमलों ने एन्क्लेव के विभिन्न हिस्सों में कम से कम 24 और लोगों की जान ले ली।
हमास द्वारा संचालित गाजा सरकार के मीडिया कार्यालय ने बुधवार को कहा कि इज़रायली सेना ने 24 घंटे के भीतर नागरिक सुविधाओं पर चार नरसंहार किए। उन्होंने दावा किया कि हमलों का उद्देश्य ‘अधिक से अधिक नागरिक हताहत करना’ है।
इज़रायली सेना ने इन कथित हमलों पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।
इस बीच तटीय एन्क्लेव में कई मोर्चों पर आगे बढ़ रहे फ़िलिस्तीनी उग्रवादियों और इज़रायली बलों के बीच लड़ाई जारी रही।
हमास की सशस्त्र शाखा अल-क़स्साम ब्रिगेड ने अलग-अलग बयानों में कहा कि उसके लड़ाकों ने खान यूनिस और राफ़ा के दक्षिणी शहरों में इज़रायली बलों को निशाना बनाया जिससे सैनिक हताहत हुए हालाँकि कोई विशिष्ट संख्या नहीं बताई गई।
इजरायली सेना की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई लेकिन इजरायली सार्वजनिक रेडियो कान ने बताया कि बम विस्फोट में चार सैनिक घायल हो गए जिनमें से एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
गाजा पट्टी के विभिन्न क्षेत्रों पर इजरायली हमलों में वृद्धि क्रॉसिंग के निरंतर बंद होने और सहायता के प्रवेश को रोकने के बीच हुई है जिससे मानवीय स्थिति अभूतपूर्व स्तर तक बढ़ गई है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal