बीती रात जम्मू- कश्मीर और सीमाओं पर शांति रही: सेना…

नई दिल्ली, 12 मई । भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने को लेकर बनी सहमति के बाद रविवार रात जम्मू- कश्मीर और सीमा पर शांति रही।
सेना ने सोमवार सुबह बताया कि जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अन्य इलाकों में रात काफी हद तक शांतिपूर्ण रही। किसी भी तरह की घटना की सूचना नहीं मिली है। सेना ने कहा है कि हाल के दिनों में यह पहली रात्रि है, जब सीमाओं पर शांति रही।
उल्लेखनीय है कि पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 100 से अधिक आतंकवादियों के मारे जाने के बाद से पाकिस्तान भारत के नागरिक और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर हमके कर रहा था।
भारतीय सेनाओं की जोरदार जवाबी कार्रवाई से हताश पाकिस्तान ने शनिवार शाम से सैन्य कार्रवाई रोकने की पेशकश की थी। इसके बाद से सीमा पर सैन्य कार्रवाई बंद थी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal